Latest News

PFRDA Recruitment 2022 पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन

PFRDA Recruitment 2022 पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन: पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पेंशन निधि भी नियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण रिक्रूटमेंट 2022 की योग्यता, एप्लीकेशन फीस, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस सहित सभी जरूरी डीटेल्स नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ ले।

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2022 Job Overview

Organization Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)
Post Name Assistant Manager (Officer Grade ‘A)
No. of Vacancy 22 Post
Advt No 02/2022
Form Apply Mode Online
Apply Last Date 07/10/2022
Official Website pfrda.org.in

PFRDA Recruitment 2022 Vacancy Details

Stream No. of Post
General 15
Finance and Accounts 2
Information Technology 1
Research (Economics) 1
Legal 2
Official Language (Rajbhasha) 1
Total Post 22

PFRDA Recruitment 2022 Application Fee

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती 2022 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस ₹1000 रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी तथा सभी महिला आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। इस एप्लीकेशन फीस का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

PFRDA Recruitment 2022 Age Limit

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती 2022 के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 31 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी। जब भी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

PFRDA Recruitment 2022 Educational Qualification

General :

 

  • Master’s Degree in any discipline or Bachelor’s Degree in Law or Bachelor’s Degree in Engineering from a recognized University or ACA/ FCA from ICAI or ACS/ FCS from ICSI or ACMA / FCMA from ICMAI (erstwhile AICWA / FICWA from ICWAI) or CFA from CFA Institute.
Finance and Accounts :

 

  • Graduation from a recognized university AND ACA/ FCA from ICAI or ACS/ FCS from ICSI or ACMA/ FCMA from ICMAI (erstwhile AICWA/ FICWA from ICWAI) or CFA from CFA Institute.
Information Technology :

 

  • Bachelor’s Degree in Engineering (Electrical / Electronics and Communication / Information Technology / Computer Science) or Masters in Computer Application or Bachelor’s Degree in any discipline with a post graduate qualification (minimum 2 years duration) in Computers / Information Technology.
  • Minimum Experience: Post Qualification experience of two (02) years in the field of Information Technology.
Research (Economics) :

 

  • Master’s Degree in Statistics / Economics / Commerce / Business Administration (Finance) / Econometrics.
Legal :

 

  • Bachelor’s Degree in Law from a recognized University / Institute.
Official Language (Rajbhasha) :

 

  • Master’s Degree in Hindi with English as one of the subjects at Bachelor’s Degree level or Master’s Degree in Sanskrit / English / Economics / Commerce with Hindi as a subject at Bachelor’s Degree level from a recognized University/ Institute.

PFRDA Recruitment 2022 Selection Process

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती 2022 के लिए आवेदकों का चयन प्रारंभिक एग्जाम, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply PFRDA Recruitment 2022

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • इसके बाद भर्ती के अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा देख लेना है.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
  • आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरनी है.
  • अपने आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख ले.

Important Links

Start PFRDA Recruitment 2022

15/09/2022

Last Date Online Application form

7/10/2022

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Leave a Comment